92.02% अंक अर्जित कर अनिकेत रैकवार ने जिले मे बढाया समाज का मान
92.02% अंक अर्जित कर अनिकेत रैकवार ने जिले मे समाज का मान बढ़ाया है कामर्स संकाय मे 92.02% अंक अर्जित कर जिले मे लगा द्वितीय स्थान, समाज का गौरव बढ़ाने पर स्वजातीय बंधुओं ने छात्र अनिकेत रैकवार के उज्जवल भविष्य की कामना की
![]() |
92.02% अंक अर्जित करने वाले अनिकेत रैकवार
|
दमोह। जिला रैकवार मांझी समाज दमोह के अध्यक्ष व युवा रैकवार मांझी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मोन्टी रैकवार ने दमोह जिले के रैकवार समाज के युवा जो सिविल वार्ड नं.02 निवासी राजू रैकवार के पुत्र अनिकेत रैकवार जो उत्कृष्ट विधालय दमोह मे कक्षा 12 वी में कामर्स संकाय मे 92.02 % अंक अर्जित कर दमोह जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर परिवार और समाज का गौरव बढ़ाने पर स्वजातीय बंधुओं ने छात्र अनिकेत रैकवार के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
समाज के अध्यक्ष मोन्टी रैकवार ने बधाई देते हुए कहा कि अनिकेत रैकवार जैसे लग्नशील नौजवानों से ही हमारी समाज गौरवान्वित है। उन्होंने बताया कि अनिकेत गत वर्ष दिल्ली में गांधी दर्शन द्वारा अक्टूबर में महामहिम राष्ट्रपति जी व माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के समक्ष भी अपनी कलां का प्रदर्शन कर चुका है।
जिले द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर अनिकेत रैकवार को बधाई देने वालो में समाज के वरिष्ठ राकेश धुरिया,गोपाल रैकवार,भवानी प्रसाद रैकवार,रमेश रैकवार,समाज अध्यक्ष मोन्टी रैकवार,प्रहलाद रैकवार,कलू ठेकेदार,पैलू रैकवार,ऐलू रैकवार,विजय रैकवार,
संतोष रैकवार,नरेश रैकवार,पवन रैकवार,मोनू रैकवार,शिवम रैकवार,दिन्नू रैकवार,विमल रैकवार,हिमांशु रैकवार,नवदीप रैकवार,सचिन रैकवार,गोलू ककरा,राम रैकवार,औम रैकवार,राजू रैकवार,सचिन रैकवार,शालू रैकवार सहित सैकड़ो स्वजातीय बंधुओं हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।
उक्त जानकारी जिला रैकवार मांझी समाज के मीडिया प्रभारी हिमांशु रैकवार के द्वारा दी गई है।