60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों एवं गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों का टीकाकरण दमोह में शुरू हुआ
दमोह। राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत 01 मार्च से संपूर्ण देश मे कोविड 19 टीकाकरण द्वितीय चरण 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों का टीकाकरण प्रारंभ हो चुका है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कोविड-19 टीकाकरण अभियान अंतर्गत 03, 04 एवं 06 मार्च 2021 को सिविल वार्ड 1 एवं 2 के 60 वर्ष से अधिक उम्र के सीनियर सिटिजन को टीकाकृत किया जायेगा। टीकाकरण के लिये इन सभी को आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।
इसके साथ-साथ 45 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के लिये गंभीर बीमारी से पीड़ित होने का सार्टिफिकेट रजिस्टर्ड चिकित्सक से एवं आधार कार्ड लेकर आने पर उनका टीकाकरण किया जायेगा।