26 जून को सुबह 9 बजे से होगा कोविड-19 टीकाकरण
दमोह। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रेक्सन अल्बर्ट ने बताया कि 26 जून 2021 को शनिवार के दिन सुबह 9 बजे दमोह शहरी क्षेत्र में 9 जगह पर कोविड 19 टीकाकरण होगा। यह टीकाकरण राइस मिल माँगंज वार्ड 6, जैन स्कूल, पृथ्वीराज स्कूल धरमपुरा वार्ड, सरकारी पुत्री शाला पुराना बाजार 1.
लाल बहादुर शास्त्री स्कूल पुराना बाजार 2, महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल, रानी दुर्गावती lस्कूल, गुरुगोविंद स्कूल, पटेरिया स्कूल, फुटेरा वार्ड 3 में होगा। उन्होंने कहा इनमे से किसी भी सेंटर पर हितग्राही जाकर कोविड 19 टीकाकरण करवा सकते हैं।