01 जुलाई को होगा सुबह 9 बजे से कोविड 19 का टीकाकरण
दमोह। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रेक्सन अल्बर्ट ने बताया कि 1 जुलाई 2021 को गुरुवार के दिन सुबह 9 बजे दमोह शहरी क्षेत्र में 6 जगहो पर कोविड 19 टीकाकरण होगा। इनमें MLB स्कूल, न्यू गारेंटी स्कूल बजारिया वार्ड 4, महाराणा प्रताप स्कूल बजरिया वार्ड 5, नर्स ट्रेनिंग सेंटर बजरिया वार्ड 6, उर्दू स्कूल बजरिया वार्ड 7, गारेंटी स्कूल सीताबावरी बजरिया वार्ड 8 शामिल है।
उन्होंने कहा इनमे से किसी भी सेंटर पर हितग्राही जा कर कोविड 19 टीकाकरण करवा सकते हैं। साथ ही जिन भी हितग्राहियों ने पूर्व में Covishield वैक्सीन लगवाई है और उनके 84 दिन से ऊपर हो गए हैं वह भी इन सभी सेंटर्स पर जा कर सेकंड डोज Covishield वैक्सीन का लगवा सकते हैं।