विद्यार्थी परिषद ने 72 वें स्थापना दिवस पर संगोष्ठी कार्यक्रम कर की नगर कार्यकारणी घोषणा

damoh today news

दमोह । आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 72वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में संगोष्ठी कार्यक्रम  माँ सरस्वती जी एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी चित्र पर माल्यापर्ण दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें कार्यक्रम का मंच संचालन जिला एसएफडी प्रमुख नीलेश राठौर द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विद्यार्थी परिषद पूर्व कार्यकर्ता दिलेश चौधरी ने कार्यकर्ताओं को सबोधित करते हुए कहा ज्ञान शील एकता ही परिषद की विशेषता हैं। 

damoh today news

उन्होंने रूबरू होकर कार्यकर्ताओं से कहाँ आज में जो हु परिषद से ही हु। विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यार्थी परिषद पूर्व कार्यकर्ता ब्रजेन्द्र राठौर ने सबोधित कर छात्र छात्राओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।

damoh today news

जिला सयोंजक शिवेंद्र तिवारी ने कार्यकर्ताओं सबोधित कर नवीन नगर कार्यकारणी की घोषणा की गई। जिसमे नगर अध्यक्ष  कुलदीप जैन , नगर मंत्री ललित पालीवाल ,उपाध्यक्ष प्रसन्न सोनी, सौरभ राही, सत्यम रजक, सहमंत्री आदित्य जैन, रघुकुल पटैल, आशु उपमन, नेहा राज, रितिक खरे, राष्ट्रीय कला मंच तनुज जड़िया, तकनीकी प्रमुख, विक्रम राजपूत, sfd प्रमुख दीपेश राठौर, ncc प्रमुख देवेंद्र पटैल, sfs शिवम नामदेव, कीड़ा प्रमुख लकी बाल्मीक, छात्रावास प्रमुख नरेंद्र लोधी, सदस्य, राकेश, अभिषेक, राहुल, नीलेश, ऋषव , शिवम, असीमा ,दीक्षा प्रान्त कार्यकारणी राहुल कुमार , जिला एसएफएस प्रमुख रत्नेश रजक ,दिलीप सुमन आदि बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

दमोह न्यूज़  से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर  पर फॉलो करें और हमें  Google समाचार  पर फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button