दमोह के बृजेश बृज ने देश की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज़ के लिए गाया ‘हनुमान चालीसा’, तेज़ी से हुआ वायरल!
दमोह। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण भूमिपूजन के बीच दमोह के गायक बृजेश बृज ने देश की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी T-Series के लिए अपना हनुमान चालीसा रिकॉर्ड किया गया जिसे लॉन्च किया गया है, 6 मिनट 30 सेकंड के हनुमान चालीसा को गायक ब्रजेश ब्रज ने आवाज दी है और खुद ही कंपोज किया है।
दमोह के बिलवारी मोहल्ला निवासी बृजेश बृज ने बताया कि उन्होंने देशराग शैली में वे हनुमान चालीसा गाया है और उसे इंदौर और मंडलेश्वर के आसपास के स्थानों पर फिल्माया था।
उन्होंने बताया कि टीम की श्रृंखला ने हनुमान चालीसा को अयोध्या में भूमिपुजन के बाद लॉच करने की योजना बनाई , जिसके कारण कंपनी ने शनिवार को हनुमान चालीसा लॉन्च किया है। बृज के मुताबिक अयोध्या में भूमिपुजन के बाद लोगों का रुझान भक्तिमय चीजों की तरफ ज्यादा हो रहा है, ऐसे में हनुमान चालीसा की व्यूअरशिप ने काम कर दिया है।