तालाब में नहा रहे 5 लडको को नहाना पढ़ गया महंगा, तहसीलदार बबीता राठौर ने लगाया जुर्माना

Tehsildar fined 5 boys taking bath in the damoh's rajnagar pond
तालाब में नहा रहे 5 लडको को नहाना पढ़ गया महंगा, तहसीलदार बबीता राठौर ने लगाया जुर्माना

दमोह | मध्यप्रदेश पेयजल परीक्षण अधिनियम अंतर्गत तहसीलदार बबीता राठौर एवं नगरपालिका के सहायक यंत्री मेघ तिवारी, की टीम ने राजनगर तालाब में जहां व्यरमा का पानी निकल रहा है, वहां पर 5 लोगों को नहाते हुए पकड़ा और उनकी दो स्कूटी जप्त की। 500-500 रूपये का 5 लोगो पर जुर्माना भी लगाया गया।

उल्लेखनीय है कि दमोह की आम जनता के लिये पेयजल का मुख्य श्रोत राजनगर तालाब हैं, जिससे आम लोगों के स्नान करने कपड़े धोने आदि पर प्रतिबंध लगाया गया हैं।

दमोह जिले  से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें और हमें  Google समाचार पर फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button