ज़िला जेल में बन्द दुष्कर्म के आरोपी की मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
दमोह। जिले में दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक कैदी की जिला जेल में मौत हो गई है। पुलिस जानकारी देते हुए बताया कि दमोह जिले के देहात थाना के ग्राम धनगौर निवासी दुर्गेश राठौर (23) को एक नाबालिग को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में 8 फरवरी को जेल भेजा गया था।
जहां पर उसकी तबीयत खराब होने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। इसके बाद उसे वापस जिला जेल ले जाया गया, जहां कल उसकी मौत हो गई, वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि समय पर इलाज़ ना मिलने के कारण मौत हुई हैं।