गौशाला संचालक मनीष मलैया पर जानलेवा हमला करने वाले हुए गिरफ्तार!
दमोह। मीट मार्केट हटाने के मामले में हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाने वाले व्यापारी मनीष मलैया पर शहर के कुछ असामाजिक तत्वों ने लाठी-डंडों हथियारों से लैस होकर जानलेवा हमला कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए, 6 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।
जिनके नाम इस प्रकार हैं संजय रैकवार, मूलचंद रैकवार,परम रैकवार पिता राजकुमार रैकवार,मदन रैकवार पिता सेवक रैकवार,विकास रैकवार,खेमू रैकवार पिता मधु रैकवार, शामिल हैं ये सब फुटेरा वार्ड नंबर 5 के निवासी हैं,
इसे भी पढ़ें: CAG की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा मध्य प्रदेश में हुआ टेकहोम राशन घोटाला!
आपको बता दें व्यापारी मनीष मलैया के ऊपर शाम को उनकी गोदाम में घुसकर हमला किया गया था। उनके ऊपर 5 से अधिक लोगों ने हमला किया था, मनीष के सिर में गंभीर चोटे आई है। दरसअल उनके द्वारा कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, जिसका फैसला कल आया था, इस फैसले में मीट मार्केट को हटाया जाना था।