होम गार्ड ग्राउंड में खून से सनी महिला की लाश मिली
दमोह। आज सुबह होमगार्ड ग्राउंड में एक महिला की लाश मिलने से ज़िले में सनसनी फ़ैल गई यह महिला पास में बने टपरिया में अकेली रहती थी, महिला की बेटी भोपाल में है, मौके पर पहुंचे (टी आई) एच आर पांडे ने बताया है कि
महिला की हत्या की गई है, मृतिका का नाम कम्मो बाई ठाकुर बताया जा रहा है, महिला चाय की दुकान चलाती है, मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम को ख़ाली लाश के पास ख़ाली डिस्पोज़ल मिले है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा की शराबियो ने हत्या की है, ये भी हो सकता हो आरोपियों से संघर्ष के दौरान गला रेतकर हत्या की गई हो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।