हिन्दू संगठनों ने 11 को दमोह बंद करने का आह्वान किया

 

Damoh band news


दमोह। 11 जनवरी 2021 को समस्त सकल हिंदू संगठनो ने अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर दमोह बंद का आह्वान किया है। दमोह में बिगड़ी हुई प्रशासनिक व्यवस्था और समुदाय विशेष द्वारा पूरे शहर में जगह-जगह अवैध अतिक्रमण और विगत दिनों हुई ‘अजय मुड़ा’ की हत्या के विरोध में सोमवार को दमोह बंद का आह्वान किया गया है।


एकत्रीकरण घंटा घर पर सुबह 9:00 बजे होगा. उसके बाद मुरशिद बाबा मैदान पर धरना प्रदर्शन के कूच करेंगे। हाल ही में 28 दिसम्बर 2020 को हुई अजय मुड़ा की कसाइयों द्वारा हत्या कर दी गई थी। जिसके विरोध में शहर के ह्रदय निवास घंटाघर में प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद 11 जनवरी को समस्त हिन्दू संगठनों ने दमोह बंद का आह्वान करते हुए स्थानीय प्रशासन के प्रति अपना विरोध जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button