स्वदेशी जागरण मंच ने चमकादड़ चीन के विरोध में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया और चीन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की
दमोह | स्वदेशी जागरण मंच दमोह के तत्वधान में चीन के द्वारा 15 जून दिन सोमवार की रात गलवान घाटी पर लद्दाख स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों की सेना एक दूसरे के आमने सामने थी दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे जिससे भारत वासियों में निरंतर बदले की ज्वाला धधक रही है।
इसी क्रम में आज स्वदेशी जागरण मंच दमोह के तत्वधान में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया गया और चीन के विरुद्ध नारेबाजी की गई, और चीन द्वारा निर्मित सामग्री का बहिष्कार करने की बात की गई एवं चीन द्वारा निर्मित सामग्री का उपयोग ना करने की अपील आम जनता से की।
पुतला दहन में मुख्य रूप से शीतल सिंह राठौर, वैशाली ,वंदना वैष्णवी, हरिश्चंद्र राजपूत, एडवोकेट राजीव बद्री सिंह ,एडवोकेट श्यामसुंदर विश्वकर्मा,एडवोकेट मनीष नगाइच,राजेंद्र सिंह,अजय सिह लोधी ,हिमांशु रैकवार ,संजू रोहित ,शिवम मिश्रा ,लखन कुशवाहा, देवांश तिवारी,आदि लोगों की उपस्थिति रही।
दमोह न्यूज़ से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।