सीएम शिवराज ने शादी समारोह को दी इजाजत, अब सिर्फ़ इतने लोग हो पाएंगे शामिल

mp lockdown guidelines for marriage

भोपाल। MP Lockdown Guideline for Marriage: मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस तेज़ी बढ़ता जा रहा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शिवराज सरकार ने कई जरूरी कदम उठाए हैं. प्रदेश में नाइट कर्फ्यू के साथ ही कोरोना के सख्त नियमों को भी लागू किया गया है।


लेकिन फ़िलहाल शिवराज सरकार ने प्रदेश में कोरोना गाइड लाइन की शर्तों के साथ शादी समारोह की इजाजत दे दी हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शादी समारोह में 10 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अनुमति न दें। 


आपको बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं। कि शादी समारोह में शामिल होने के लिए 10 लोगों से ज्यादा की अनुमति न दे। साथ ही लोगों को कोविड-19 गाइडलाइंस और नाइट कर्फ्यू जैसे नियम को पालन करना होगा। बता दें कि कुछ दिनों पहले भोपाल और इंदौर में शादियों पर 30 अप्रैल तक रोक लगा  दी गई थी।

Exit mobile version