सीएम शिवराज को “बुंदेली बौछार” के समाचार पत्र की विशेषांक प्रति भेंट की गई!

bundeli bauchhar news paper

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को आज साप्ताहिक बुंदेली बौछार (Bundeli Bauchhar) समाचार-पत्र (News Paper) के विशेषांक की प्रति भेंट की गई। समाचार पत्र के संपादक सचिन चौधरी और उनके सहयोगी देवदत्त दुबे ने बुंदेली अखबार की प्रति सौंपी। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुंदेली अखबार में बुंदेलखंड की आंचलिक संस्कृति से संबंधित सामग्री के प्रकाशन की प्रशंसा की हैं।

Exit mobile version