![]() |
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान | फ़ोटो साभार- जी न्यूज़ |
भोपाल। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा है,कि प्रदेश के 4 बडे़े शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में 2,000 बेड के अस्पताल खोले जाएंगे। इसमें स्वयंसेवी संस्थाओं से मदद ली जाएगी। दूसरी तरफ सरकार ने गरीबों (BPL कार्ड धारी) परिवारो को 3 महीने तक फ्री राशन (Free Ration) देने का भी फैसला लिया है।
CM शिवराज सिंह चौहान ने यह निर्णय सोमवार को प्रदेश के सभी कलेक्टरों के साथ बैठक में यह फैसला लिया हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से कोविड प्रोटकॉल का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि लोग 30 अप्रैल तक घर में रहें। उन्होंने कहा कि मास्क कफन से छोटा होता है।
आपको बता दें प्रदेश में 24 घंटे में 12,897 नए केस सामने आए हैं, जबकि रिकाॅर्ड 79 मौतें हुई हैं। वहीं राजधानी भोपाल में रविवार को सबसे ज्यादा 1 हजार 703 केस सामने आए और 5 की लोगों ने जान गवाई है।
इसे भी पढ़ें : मोदी सरकार का बड़ा फैसला 18 साल से अधिक उम्र वालो को लगेगी कोरोना वैक्सीन