सीएम शिवराज का दमोह आगमन आज भाजपा प्रत्याशी का दाखिल करवाएंगे नामांकन
![]() |
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राहुल सिंह लोधी (File Photo) |
दमोह। दमोह विधानसभा उपचुनाव सीट पर चुनाव प्रचार जोरों पर हैं, जहां कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन का नामांकन पत्र दाखिल करवाने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ स्वयं आए थे। वहीं भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह का नामांकन पत्र दाखिल करवाने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दमोह आ रहें हैं। उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वा विष्णुदत्त शर्मा (VD Sharma) भी आयेंगे।
ख़बर के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) और प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार सुबह 11बजे हेलीकॉप्टर से दमोह पहुंचेंगे। वे सबसे पहले भाजपा प्रत्याशी (BJP Candidate) राहुल सिंह लोधी का नामांकन पत्र दाखिल कराने निर्वाचन कार्यालय जाएंगे। इसके बाद वह पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के निवास पर जाकर भेंट करेंगे।
ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री मुकेश नायक के भाई कांग्रेस छोड़ हो सकते है भाजपा मे शामिल
आपको बता दें कि नामांकन पत्र (Nomination form) दाखिल कराने के बाद सीएम शिवराज तहसील ग्राउंड में आयोजित एक चुनावी जन सभा को संबोधित भी करेंगे।