सांसद निधि के कार्य का हुआ भूमि पूजन 10 लाख की लागत से झूले लाल मंदिर प्रांगण लगेंगे चैकर टाइल्स
दमोह | संस्कृति व पर्यटन केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सरकार व दमोह के सांसद प्रहलाद सिंह पटेल के द्वारा दमोह की सिंधी समाज के लिए झूले लाल मंदिर प्रांगण में चैकर टाइल्स लगाने के उन्होंने अपनी सांसद निधि से 10 लाख रूपये दिये थे। जिसका विधि विधान के साथ पूजन अर्चन कर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी,सांसद प्रतिनिधि डॉ आलोक गोस्वामी,नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी,भाजयुमो आयाम प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मनीष सोनी,युवा व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय यादव,भाजपा सह मीडिया प्रभारी मोन्टी रैकवार,रोगी कल्याण समिति के सांसद प्रतिनिधि अनुपम सोनी,भाजपा नेता प्रीतम चौकसे,सुरेश पटेल के मुख्य आतिथ्य मे मे विधिवत पूजन कर किया गया।
इस दौरान प्रमुख रूप सिंधी समाज के अध्यक्ष अनिल कोटवानी,महेश शर्मा,रवि अमुलानी,रमेश माखीजा,हंसानंद आहूजा,मोहन केवलानी,प्रेम आहूजा,माणिकचंद सचदेवा,घनश्याम कोटवानी,ब्रजलाल रोहणा,घनश्याम माखीजा,किशनचन्द्र आहूजा,राकेश लालवानी,मिन्टू माखीजा,मोहित जसूजा,रजत लच्छदानी,राजू छत्तानी,कुंदन बाबा,पंकज गंगवानी,मनीष आहूजा सहित बडी संख्या में सिंधी समाज के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी रही।
दमोह न्यूज़ से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।