विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सर्किट हाउस पहाड़ी पर कलेक्टर तरुण राठी ने किया वृक्षारोपण
दमोह | आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जटाशंकर से सर्किट हाउस के मार्ग पर कलेक्टर तरूण राठी ने पहुंचकर पौधरोपण किया। वन मण्डल अधिकारी विपिन पटेल ने कहा की आज विश्व पर्यावरण दिवस पर विश्व वानिकी योजना अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर वृक्षारोपण कार्य किया गया हैं। उन्होने कहा इस बार वन विभाग ने करीब 900 हेक्टेयर मे लगभग 12 लाख पौधे रोपित किये जायेंगे।
पटेल ने कहा दमोह के आसपास के क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए, हमारा यही प्रयास रहेगा। “सेलीब्रेट बायोडायवर्सिटी”। इस थीम पर हम सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रयासरत है।
इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा, एवम वन मण्डलाधिकारी विपिन पटैल सहित अन्य अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी रहीं।
दमोह जिले से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें और हमें Google समाचार पर फॉलो करें