विश्वविद्यालय की लास्ट इयर की परीक्षाओं के लिये सभी परीक्षा केन्द्रों पर कलेक्टर ने विभाग के अधिकारियों को किया नियुक्त
दमोह | महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर द्वारा जारी किये गये निर्देशानुसार 29 जून से 31 जुलाई के मध्य स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के लिये प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर कलेक्टर तरूण राठी ने परीक्षा केन्द्रों पर प्रेक्षण, अधोसंरचनात्मक कमियों को पूर्ण कराने तथा परीक्षाओं में समन्वय हेतु राजस्व विभाग के अधिकारियों को नियुक्त किया है।
उन्होंने परीक्षा केन्द्र 131- शासकीय पीजी कॉलेज दमोह के लिये तहसीलदार दमोह डॉ बबीता राठौर , 131-ए ओजस्विनी कालेज दमोह नायब तहसीलदार दमोह रंजना यादव, 131-बी शासकीय महाविद्यालय बटियागढ़ के लिये तहसीलदार बटियागढ़ जानकी उइके, 132- शासकीय कन्या महाविद्यालय दमोह के लिये नायब तहसीलदार दमोह विजय साहू, 133- शासकीय महाविद्यालय हटा के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राकेश मरकाम, 134- शासकीय महाविद्यालय पथरिया के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भारती मिश्रा, 135-शासकीय महाविद्यालय जबेरा के लिये तहसीलदार जबेरा अरविंद यादब तथा 136- शासकीय महाविद्यालय तेन्दूखेड़ा के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गगन बिसेन नियुक्त किया गया है।
दमोह जिले से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।