विद्यार्थी परिषद आयाम एसएफ़डी ने विश्व प्रकृति सरंक्षण दिवस पर पूरे महाकौशल प्रांत में किया वृक्षारोपण
दमोह। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम स्टूडेंट्स फ़ॉर डेवलपमेंट (एसएफ़डी ) महाकौशल प्रांत के द्वारा विश्व प्रकृति सरंक्षण दिवस के अवसर पर 10 हजार वृक्ष लगाने का संकल्प लेकर ONE STUDENTS ONE TREE अभियान चलाया गया। जिसमें जिला एसएफ़डी प्रमुख नीलेश राठौर ने बताया कि स्टूडेंट्स फ़ॉर डेवलपमेंट SFD महाकौशल प्रान्त के द्वारा विश्व प्रकृति सरंक्षण दिवस के अवसर one students one tree अभियान चलाया गया जिसमें पूरे महाकौशल प्रांत में 10 हजार वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया।
जिसमें पूरे महाकौशल प्रांत में सभी छात्र छात्राओं ने अभियान में हिस्सा लेकर वृक्षरोपण किया गया। वही जिला सयोंजक शिवेंद्र तिवारी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम स्टूडेंट्स फ़ॉर डेवलपमेंट SFD महाकौशल प्रांत द्वारा one students one tree अभियान में दमोह जिले में सैकड़ों छात्र छात्राओं के परिवार के सदस्यों ने भी अभियान में हिस्सा लेकर वृक्षारोपण किया गया।
जिसमें ‘हम सब ने यह ठाना हैं हम सबको वृक्ष लगाना हैं’ अभियान प्रमुख रूप से प्रान्त कार्यकारणी सदस्य राहुल कुमार, नगर अध्यक्ष कुलदीप जैन,नगर मंत्री ललित पालीवाल, सत्यम रजक, देवेंद्र पटैल, राहुल पटैल, रघुकुल पटैल, दीपक पटवा, छात्र छात्राओं एवं कार्यकर्ताओं आदि ने बड़ी संख्या में अभियान में हिस्सा लिया।
दमोह न्यूज़ से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।