लॉकडाउन में SI ने किया ‘सिंघम’ वाला स्टंट, वीडियो देख अफसरो के उड़े होश. महामारी में एस.आई कि नौटंकी!

damoh police stunt video
Police constable viral video screengrab

दमोह (ऋषभ विश्वकर्मा) । लॉकडाउन के दौरान जहां पुलिस वाले अपनी ड्यूटी निभा रहे है वहीं इसी बीच एक महासय अपनी नौटंकी कर रहे है सिंघम बन जैसे लॉकडाउन नहीं फिल्म की शूटिंग चल रही हो । वहीं पुलिस से जुड़े सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे देखरकर पुलिस के प्रति सम्मान की भावना जागृत हो रही हैं। इसी दौरान दमोह जिले में पदस्थ एक पुलिस चौकी प्रभारी का स्टंट करता हुआ वीडियो वायरल हुआ है, जो इस वक्त काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

वीडियो देखें :

यह मामला नरसिंहगढ़ का है, जहां चौकी प्रभारी मनोज यादव का वीडियो वायरल हुआ है। मनोज का सिंघम फिल्म के गाने पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में मनोज वर्दी में दो कारों के बीच खड़े होकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मनोज का वीडियो ड्यूटी के दौरान वर्दी में फिल्माया जा रहा था।


 यह भी पढ़ें : Corona Update : पथरिया में दो व्यक्तियो को (Covid-19) में कोरेनटांइन किया गया!

नियमों कि उड़ी धज्जियां :

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी हेमंत चौहान ने जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले की जांच सीएसपी मुकेश अबिद्रा करेंगे।

दमोह जिले से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version