लॉकडाउन में आए भारी भरकम बिलों को माफ कराने हेतु, विधायक राहुल सिंह समेत कांग्रेस जनों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
दमोह । जिले में लगातार आम जनमानस को बिजली विभाग के द्वारा बढ़ते हुए बिजली बिल धमाए जा रहे जिससे आम आदमी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है,अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं पर बिल जमा करने हेतु अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है, बल्कि उपभोक्ताओं को बिना किसी सूचना दिए ही,उनके बिजली कनेक्शन काट दिए जा रहे हैं।
जिसको लेकर आज दमोह विधायक राहुल सिंह जिला अध्यक्ष अजय टंडन द्वारा लॉकडाउन में बिजली के बड़े हुए बिलों को माफ कराने हेतु, मुख्यमंत्री के नाम दमोह कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा एवं करवाईं नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई हैं।
दमोह न्यूज़ से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।