रेस्टोरेंट एवं क्लब हाउस 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ अब खुल सकेंगे

damoh lockodwn

दमोह। राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत जिला मजिस्ट्रेट एस कृष्ण चैतन्य ने संशोधित आदेश जारी किया है। जारी आदेशानुसार जिले के समस्त रेस्टोरेंट एवं क्लब 50 प्रतिशत कैपेसिटी से रात्रि 10 बजे तक खुल सकेंगे। समस्त होटल एवं लाज पूर्ण क्षमता अनुसार खुल सकेंगे। दमोह जिले में स्थित एफ. एल-2 रेस्तरां बार / एफ.एल.-3 होटल बार को 50 प्रतिशत केपिसिटी से रात्रि 10 बजे तक S.O.P. की गाईड लाइन का पालन करते हुए संचालन की अनुमति प्रदान की गई है। 

इसी प्रकार जिले में प्रत्येक रविवार जनता कर्फ्यू होने से शुष्क दिवस रहेगा जो कि शनिवार रात्रि 10 बजे से सोमवार प्रातः 06 बजे तक पूर्ववत लागू रहेगा। उन्होंने निर्देशित किया है, इस आदेश का पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Sütunlar güncellendi.
Sütunlar güncellendi.