राहुल सिंह पर स्याही फेकने वाला तीसरा आरोपी निकला भाजपा का युवा कार्यकर्ता!

rahul singh lodhi ink thrown


दमोह। कॉन्ग्रेस (Congress) छोड़ भाजपा (BJP) में आए दमोह के पूर्व विधायक राहुल सिंह लोधी (Rahul Singh Lodhi) का जहां एक ओर जमकर स्वागत किया गया वहीं कांग्रेस ने इसका ख़ूब विरोध किया। राहुल पर चप्पलों की माला स्याही (Ink) फेंकने के आरोप में दो लोगों गिरफ़्तार करने के बाद अब तीसरे आरोपी को हिरासत में लिया गया है।


ये कोई ओर नहीं बीजेपी का ही युवा कार्यकर्ता बताया जा रहा है इस तीसरे आरोपी का नाम गीतेश आठया हैं पुलिस ने इसे गिरफ़्तार कर लिया है। कोतवाली टीआई एचआर पाण्डेय ने बताया की आरोपी गीतेश ने इस घटना को अंजाम देने में अपनी भूमिका निभाई है।

1 / 8

सिद्धार्थ मलैया के साथ
2 / 8

भाजपा नेताओ के साथ
3 / 8

4 / 8

5 / 8

6/ 8

7 / 8

8 / 8

</!doctype>

जिसके चलते ही उसे तीसरे आरोपी के रूप में गिरफ़्तार किया गया है। हालाकि पुलिस अभी तक ये खुलासा नहीं किया की इनके पीछे आख़िर किसका हाथ है।


इसे भी पढ़ें : राहुल सिंह पर ‘जूतों की माला पहनाने और कालिख पोतने पहुचे’ दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार!


लेकिन इससे साफ होता है कि कांग्रेस के साथ ही बीजेपी के कुछ लोग ही राहुल सिंह के विरोधी हैं उनको राहुल सिंह बीजेपी में जाना ओर कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) बनाए जाना पच नहीं रहा है।


इसे भी पढ़ें : दमोह उपचुनाव के टिकट के लिए भाजपा में रस्साकशी, जानिए कौन मारेगा बाज़ी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button