राहुल सिंह ने हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष विक्रांत गुप्ता एवं क्षेत्रवासियों से मुलाक़ात की!
दमोह। मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा राहुल सिंह ने मोरगंज गल्ला मंडी, दमोह में विक्रांत गुप्ता (हिंदू युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष) एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मोहन गुप्ता के निज-निवास पहुंच कर सौजन्य भेंट की।
उन्होंने नगर पालिका मांगंज वार्ड नंबर 3 दमोह पूर्व जिला महामंत्री सतीश तिवारी एवं स्टेशन चौराहा, दमोह वरिष्ठ समाजसेवी रूपचंद जैन, मीनू सेठ के निज-निवास पहुंच कर सौजन्य भेंट की।
राहुल सिंह ने सिविल वार्ड नंबर 8, दमोह भाजपा जिला मंत्री काकी श्री गिरजा तुलाराम साहू के निज-निवास पहुंच कर सौजन्य भेंट करते हुए। इसी प्रकार सिविल वार्ड नंबर 02, दमोह माणिक चंद सचदेवा एवं पहलाद मोरवानी के निज-निवास पहुंच कर सौजन्य भेंट की। इसी प्रकार उन्होंने पलंदी चौराहा दमोह में गुणवंत बाबा मंदाकिनी बेन पटेल के निज-निवास पहुंच कर सौजन्य भेंट की इस दौरान भोजन व्यवस्था की गई।