‘ये उपचुनाव सत्य और असत्य की लड़ाई है’ कौन बिकाऊ कौन टिकाऊ है,यह जनता समझ चुकी है : अजय टंडन
दमोह। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक और उपचुनाव में भाजपा (BJP) के उम्मीदवार राहुल सिंह पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय टंडन ने जमकर निशाना साधा दरासल शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित मंडल सेक्टर और मोर्चा संगठनों की एक बैठक हुई, जिसमें आगामी विधानसभा उपचुनाव ( Assembly By Election) को लेकर विधानसभा प्रभारियों से तैयारियां का जायजा लिया गया।
इस बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय टंडन (Ajay Tondan) ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोन बिकाऊ और कोन गद्दार है। यह दमोह की जनता अब समझ चुकी है। इसका फैसला अब दमोह की जनता तय करेगी। अजय टंडन ने कहा कि राहुल सिंह ने दमोह की जनता और कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के साथ गद्दारी की है।
कांग्रेस का चुनाव हमेशा संगठन ही लड़ता है यह चुनाव राहुल बनाम कांग्रेस नहीं है बल्कि राहुल बनाम ऑल है, इस बार का चुनाव टिकाऊ और बिकाऊ ही नहीं बल्कि ईमानदार और बेईमान का भी है। एक बिकाऊ और बेईमान को जनता कैसे सपोर्ट करेगी। कांग्रेस की जीत पर कहा कि हर जिले और क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और परिस्थितियां के मुताबिक अलग होती है, इसलिए हम ही यह चुनाव जीतेंगे।
उन्होंने आगे कहा की दमोह का प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की सरकार से बढ़ती हुई मंहगाई बेरोजगारी और भाजपा के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार से लड़ना है।
इसे भी पढ़े: कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए “अजय टंडन” को अपना उम्मीदवार किया घोषित
अजय टंडन ने बताया कि 25 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दमोह (Damoh) आ रहे हैं, वह यहां बूथ कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं से चर्चा करेंगे,उसके बाद ही उनकी सभा आयोजित होगी, इसके लिए सभी प्रकार की तैयारियो को पूरा कर लिया गया है।