मोदी सरकार का बड़ा फैसला पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

oxygen plant pm cares fund

नई दिल्ली। देशभर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार सरकार ने देशभर में 551 प्रेशर स्विंग एबजोर्प्शन (PSA) मेडिकल ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट लगाने की आज घोषणा की इसकी राशि पीएम केयर्स फंड के माध्यम से आवंटित की जाएगी।


पीएम मोदी ने यह निर्देश दिया है कि इन ऑक्सिजन प्लांट (Oxygen Plant) को जल्द से जल्द चालू किया जाए। इन प्लांट के माध्यम से देशभर के सभी जिलो में ऑक्सीजन की उपलब्धता को प्रमुख बढ़ावा देंगे। इसके लिए फंड पीएम केयर से दिया जाएगा।


आपको बता दें कि पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) ने इससे पहले भी 162 अतिरिक्त पीएसए मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट (Oxygen Generating Plant) लगाने हेतु 201.58 करोड़ रुपए का आवंटन किया था।


ये भी पढ़े: दमोह समेत MP के 37 जिलों में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, नई तकनीक से बनेगी गैस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Sweet bonanza demoTürkiye Escort, Escort Bayanmarmaris escortDemo slot oynaBahçeşehir escortgüneşli escort bayanizmir escortizmir escortmaltepe escortSütunlar güncellendi.
DeselerMasal OkuMasallar OkuEtimesgut evden eve nakliyatantalya haberNasrettin Hoca FıkralarıMasallarMasallartuzla evden eve nakliyatSütunlar güncellendi.