मुख्यमंत्री के नाम छात्र क्रांति दल ने सौंपा ज्ञापन व्यापमं का वार्षिक कैलेण्डर जारी करने कि मांग
दमोह। छात्र क्रांति दल छात्र सर्व कल्याण समिति जिला दमोह के द्वारा अपनी 5 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम दमोह डिप्टी कलेक्टर भाव्या त्रिपाठी को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते समय जिला कार्यकारी अध्यक्ष लोकेष रोहितास ने कहा कि संपूर्ण देश के साथ-साथ प्रदेश में भी बेरोजगारी चरम सीमा पर है। प्रदेश के शिक्षित युवा रोजगार पाने की तलाश में निरंतर प्रयासरत् हैं कि राज्य सरकार रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती प्रारंभ करे एवं व्यापमं द्वारा आगामी भर्तियों हेतु शीघ्र दिशा निर्देश जारी किये जायें परंतु व्यापमं द्वारा भर्तियों के संबंध में किसी भी प्रकार के दिषा निर्देष जारी नहीं किये जा रहे हैं।
अतः हमने इन 5 सूत्रीय मांगों के शीघ्र निराकरण हेतु आज यह ज्ञापन सौंपा है। हमारी मांगें इस प्रकार हैं:- म.प्र. व्यापमं का कैलेण्डर जारी किया जाये जिसमें आगामी भर्ती जैसे आईटीआई ट्रेनिंग आफीसर, एस.आई.पटवारी, वनरक्षक आदि शामिल की जायें। म.प्र. पुलिस भर्ती का शीघ्रातिशीघ्र शेड्यूल जारी किया जाये एवं पदों में वृद्धि की जाये। शिक्षक भर्ती वर्ग-3 की परीक्षा तिथि जारी की जाये। प्रदेश में कार्यरत् उद्योगों में केवल स्थानीय युवाओं को अवसर प्रदान किया जाये। प्रदेश के समस्त शासकीय चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को स्थाई किया जाये।
जिला सह मीडिया प्रभारी आषीष चौरसिया ने कहा कि प्रदेष में मंहगाई चरम सीमा पर है। पेट्रोल एवं खाद्य तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं परंतु जहाँ एक ओर कोरोना वैष्विक महामारी के कारण लोगों आय के समस्त स्रोत बंद हो गये हैं वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की घोषणाओं के सपने अधूरे नजर आ रहे हैं। आज संपूर्ण प्रदेष में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। हमें आषा है कि सरकार शीघ्रातिषीघ्र इस ओर प्रभावी कदम उठायेगी।