मास्क नहीं पहनने वाले 148 लोगों से वसूला गया जुर्माना !
दमोह। ज़िले में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए, कलेक्टर तरूण राठी द्वारा दिये गये निर्देश पर नगरपालिका द्वारा आज मास्क न पहनने वाले लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई। इसमें 148 लोगों से जुर्माना वसूल किया गया। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
सभी लोगों से आग्रह किया गया है कि वह घर से बाहर निकलने पर मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।