मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना कर्फ्यू अब नहीं रहेगा : सीएम शिवराज सिंह चौहान
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य में कोरोना संबंधी स्थितियां नियंत्रण में होने के कारण रविवार को कोरोना कर्फ्यू नहीं रहेगा। यह निर्णय तत्काल प्रभाव से अब लागू हो गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीटर के जरिए इस संबंध में जानकारी दी है उन्होंने लिखा ‘मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है, प्रदेश में अब 35 जिले में एक भी कोविड पॉजीटिव केस नहीं मिला है। पहली बार एक्टिव केस की संख्या घटकर एक हजार के नीचे आयी है। हमारी पॉजिटिविटी दर (संक्रमण दर) घटकर 0़ 06 प्रतिशत रह गयी है। ऐसी स्थिति में फिलहाल रविवार को भी कोरोना कर्फ्यू लगाना औचित्यहीन लग रहा है।
हम तत्काल प्रभाव से रविवार के #CoronaCurfew को समाप्त कर रहे हैं। जिन्हें अपनी दुकानें खोलना हों, आर्थिक गतिविधियाँ जारी रखना हों, वे नियमानुसार #COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी गतिविधियाँ चालू रख सकते हैं। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू पूर्ववत जारी रहेगा। #MPFightsCorona
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 26, 2021
हम तत्काल प्रभाव से रविवार के Corona Curfew को समाप्त कर रहे हैं। जिन्हें अपनी दुकानें खोलना हों, आर्थिक गतिविधियाँ जारी रखना हों, वे नियमानुसार COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी गतिविधियाँ चालू रख सकते हैं। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू पूर्ववत जारी रहेगा।