मछली मार्केट हटाने के विरोध में हजारों की संख्या में उतरे रैकवार समाज के लोग सौंपा ज्ञापन!

damoh fish market news

दमोह। Protest Against removal of Fish Market Damoh: चरहाई बाजार से मछली मार्केट हटाने के विरोध में रैकवार समाज के लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए और हजारों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर रैकवार समाज के लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन जताया। 

लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर के गेट को बंद कर दिया, लेकिन रैकवार समाज के लोग गेट के ऊपर से चढ़ने का प्रयास कर रहे थे, जिसके बाद जिला प्रशासन ने गेट खुलवाया और सभी को अंदर बुला कर उनसे बात की। जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद रैकवार समाज के लोग वापस अपने घर की ओर रवाना हो गए।

दरसअल रैकवार समाज के लोगों की मांग है कि वे पिछले 80 वर्षों से चरहाई बाजार में मछली बेचने का व्यापार कर रहे हैं। उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई भी अतिक्रमण नहीं किया गया। लेकिन व्यापारी वर्ग के द्वारा वहां पर अपनी गोदाम खोली गई है, जिससे आए दिन आवागमन बाधित होता है और जाम लगता है। 

इसके बाद भी जिला प्रशासन के द्वारा मीट मार्केट हटाने की कार्रवाई की जा रही है जो बिल्कुल गलत है। क्योंकि यह उनका पुस्तैनी काम है और इस काम को विगत कई सालों से वह कर रहे हैं। 

यदि जिला प्रशासन ने इस मार्केट को हटाया तो उसके बदले रैकवार समाज के लोगों को रोजगार देने का भी इंतजाम करना होगा आपको बता कि इसी मीट मार्केट में 1 सप्ताह  पहले रैकवार समाज के लोगों द्वारा एक व्यापारी के ऊपर जानलेवा हमला किया गया था जिसमें व्यापारी गंभीर रूप से घायल हुआ था व्यापारी ने मीट मार्केट हटाने के हेतु कोर्ट में याचिका दायर की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Sweet bonanza demoTürkiye Escort, Escort Bayanmarmaris escortDemo slot oynaBahçeşehir escortgüneşli escort bayanizmir escortizmir escortmaltepe escortBursa Escortcasino sitelerideneme bonusu veren sitelerSweet bonanza demoTürkiye Escort, Escort Bayanmarmaris escortDemo slot oynaBahçeşehir escortgüneşli escort bayanizmir escortizmir escortmaltepe escortBursa Escortcasino sitelerideneme bonusu veren sitelerSütunlar güncellendi.
DeselerMasal OkuMasallar OkuEtimesgut evden eve nakliyatantalya haberNasrettin Hoca FıkralarıMasallarMasallartuzla evden eve nakliyatDeselerMasal OkuMasallar OkuEtimesgut evden eve nakliyatantalya haberNasrettin Hoca FıkralarıMasallarMasallartuzla evden eve nakliyatSütunlar güncellendi.