भोपाल : 12 वी के छात्र अब जहां है वहीं दे संकेगे परीक्षा, 12 वी के लिए परीक्षार्थियों के एमपी बोर्ड ने लिया बड़ा निर्णय
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओं के लिए बड़ा निर्णय लिया है. एमपी बोर्ड ने छात्रों के लिए सुविधा दी है कि जो भी परीक्षार्थी लॉकडाउन (Lockdown) में जिस भी जिले में है उसी जिले में छात्रों के लिए जिला मुख्यालय पर परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा। दरअसल, एमपी बोर्ड के स्थगित पेपर की परीक्षाएं 9 जून से आयोजित होनी हैं।
लॉकडाउन के चलते बहुत से परीक्षार्थी अपने-अपने घरों में चले गए हैं. ऐसी में परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित ना रहे इसके लिए एमपी बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत विस्थापित परीक्षार्थी विशेष परिस्थितियों में वर्तमान में जिस भी जिले में रह रहे हैं उसी जिले से परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
![]() |
प्रतीकात्मक फ़ोटो |
ऑनलाइन आवेदन करने होंगे परीक्षा केंद्र बदलवाने के लिए :
कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले ऐसे परीक्षार्थी जो दूसरे जिलों में फंस गए हैं और उसी जिले से परीक्षा देना चाहते हैं, वे 25 मई से शाम 4 बजे से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 25 मई से 28 मई तक स्टूडेंट ऑनलाइन आवेदन एमपी ऑनलाइन किओस्क, पोर्टल मंडल के मोबाइल ऐप से भर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन की सुविधा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिले की समन्वयक संस्था, मंडल के संभागीय कार्यालयों के माध्यम से भी छात्र छात्राओं के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
9 जून से आरंभ होंगी परीक्षाएं :
एमपी बोर्ड में 12वीं के स्थगित पेपर करने को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है. 9 जून- सुबह 9:00 बजे हायर मैथमेटिक्स दोपहर 2:00 बजे भूगोल, 10 जून सुबह 9:00 बजे बुक कीपिंग एवं अकाउंटेंसी, दोपहर 2:00 बजे क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर -दूसरा प्रश्नपत्र वोकेशनल कोर्स, 11 जून सुबह 9:00 बजे बायोलॉजी दोपहर 2:00 बजे अर्थशास्त्र, 12 जून सुबह 9:00 बजे व्यवसायिक अर्थशास्त्र दोपहर 2:00 बजे एनिमल हसबेंडरी मिल्क रेट पोल्ट्री फार्मिंग एंड फिशरीज, 13जून सुबह 9:00 बजे राजनीति शास्त्र दोपहर 2:00 बजे,1. शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य 2. स्टिल लाइफ एंड डिजाइन 3. द्वितीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स, 15 जून सुबह 9:00 बजे केमिस्ट्री दोपहर 2:00 बजे,1. विज्ञान के तत्व 2. भारतीय कला का इतिहास 3. तृतीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स के होंगे पेपर।
दमोह जिले से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।