बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नरोत्तम मिश्रा से की बन्द कमरे में मुलाकात, क्या है सियासी मायने?
भोपाल। मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी में लगातार दिग्गजों के बीच बंद कमरे में लगातार हो रही मुलाकातों से प्रदेश की राजनीति का पारा चढ़ गया है। अब सवाल यह उठ रहा है कि आख़िर क्या सरकार या संगठन में कोई बड़ा फेरबदल होने वाला है । आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) से के बी 6 चार इमली स्थित निवास पर बंद कमरे में करीब 1 घंटे तक लंबी चर्चा हुई।
वीडी शर्मा ने कहा बीजेपी एक परिवार है:
बैठक खत्म होने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी एक परिवार है। सदस्यों के बीच में मुलाकात के दौर चलते रहते हैं. आपको बता दें, कि गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर बीते कुछ दिनों में हलचल तेज हुई है. सबसे पहले बीजेपी के दिग्गज नेता और अमित शाह के करीबी माने जाने वाले कैलाश विजयवर्गीय ने उनसे मुलाकात की थी।
लॉकडाउन के बाद यह औपचारिक मुलाकात: नरोत्तम मिश्रा
उस वक्त भी कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा के बीच करीब 1 घंटे तक बंद कमरे के अंदर चर्चा हुई. इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा ने भी उनके बंगले पर जाकर करीब 1 घंटे तक मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी गृहमंत्री से मुलाकात की और अब प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने मुलाकात की. इस मुलाकात के अब कई मायने निकाले जाने लगे हैं. लेकिन, हर बार की तरह वीडी शर्मा से मुलाकात करने के बाद भी नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन खुला है। सभी एक दूसरे से मिल रहे हैं. पता नहीं लोग तरह-तरह के कयास क्यों लगा रहे हैं?
उन्होंने कहा कि यह महज एक मुलाकात थी और कुछ नहीं. वहीं, उन्होंने अजय सिंह के बयान पर कहा कि कमलनाथ के ट्विटर के सुर बेसुरे हो गए और अब वो उनके अपनों को भी पसंद नहीं आ रहे हैं. अजय सिंह ने भी सयम बरतने को कहा है. उनके बोलने को विंध्य का अपमान बताया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है।
आपको बता दें कि इन दिनों संघ प्रमुख दिल्ली प्रवास पर हैं और वे संघ के कुछ महत्वपूर्ण नेताओं के साथ लगातार विचार विमर्श कर रहे हैं। उधर दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने गुरुवार को एक बार फिर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की। वही भोपाल में सरकार के नंबर दो नरोत्तम मिश्रा के चार इमली स्थित निवास पर अब तक कैलाश विजयवर्गीय, विष्णु दत्त शर्मा और प्रभात झा (prabhat jha) जैसे बीजेपी के प्रमुख नेता पिछले छह दिनो मे पहुच कर बातचीत कर चुके हैं। नरोत्तम ने कल बीजेपी के संगठन मंत्री सुहास भगत और सह संगठन मंत्री हितानंद से भी मुलाकात की थी।
चुनावी तैयारियों पर लिया है फीडबैक:
उधर यह भी माना जा रहा है कि कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाओं के संकट के चलते लोगों में सरकार को लेकर खासी नाराजगी है। यही वजह है कि इस मामले को लेकर भी जानकारी ली गई है। इसके अलावा प्रदेश में जल्द संभावित एक लोकसभा व तीन विधानसभा उपचुनाव भी होने है इसके साथ ही नगरीय निकाय चुनावों को लेकर भी फीडबैक लिया गया है। वहीं दमोह विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी की करारी हार के पीछे के कारणों को भी तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।