बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा दमोह में भी जारी रहेगी भाजपा की विजय यात्रा

damoh bjp news today
मध्यप्रदेश BJP अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (फ़ोटो साभार: Zee News)


दमोह। मध्यप्रदेश (MP BJP) भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि दमोह विधानसभा उपचुनाव में भी पार्टी की विजय यात्रा जारी रहेगी। वीडी शर्मा ने दमोह विधानसभा उपचुनाव कराए जाने के निर्वाचन आयोग के निर्णय का स्वागत करते हुए यह बात कही है।

 

उन्होंने कहा कि भाजपा का जहां तक प्रश्न है, तो उसके कार्यकर्ता साल के 365 दिन यानि चौबीसों घंटे जन सेवा के लिए तत्पर रहते हैं, इसलिए समाज में भाजपा के प्रति पहले से सकारात्मक वातावरण बना हुआ है। उन्होंने कहा कि हमने बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं तक केंद्र और राज्य सरकारों के जनकल्याणकारी कार्यों को पहुंचाया है, और उन कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता इन योजनाओं, कार्यक्रमों से जुड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button