बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने की सिंधी समाज के प्रबुद्धजनों से मुलाकात

vd sharma damoh chunav

दमोह। दमोह उपचुनाव को सिर्फ़ 11 दिन बाक़ी है, ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है। चुनाव के प्रचार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा सोमवार को पूज्य सिंधी समाज पंचायत के कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष ने समाजजनों से भाजपा को विजयी बनाने की अपील की हैं। इस कार्यक्रम को पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने भी संबोधित किया।


इस अवसर पर पार्टी जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, पूज्य सिंधी समाज पंचायत दमोह के मुखी किशन चंद अहूजा, पूज्य सिंधी समाज पंचायत दमोह अध्यक्ष अनिल कोटवानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष तिवारी सहित पूज्य सिंधी समाजजन मौजूद थे। 

Exit mobile version