बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीती कोरोना से जंग किया गया डिस्चार्ज

BJP leader Jyotiraditya Scindia |HT Photo

भोपाल | भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोना से जंग जीत ली है और उन्हें आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। वहीं उनकी मां माधवी राजे सिंधिया का इलाज जारी है। इस बात की जानकारी सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा है कि देश और प्रदेश के लोकप्रिय नेता, हमारे ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरी तरह से स्वस्थ हो कर घर लौटे है, ये अत्यंत आनंद और प्रसन्नता का विषय है। उनकी माताजी, श्रीमंत राजमाता ग्वालियर के स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार हो ऐसी ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना।

देश और प्रदेश के लोकप्रिय नेता, हमारे अनुज श्री @JM_Scindia जी पूरी तरह स्वस्थ हो कर घर लौटे है, ये अत्यंत आनंद और प्रसन्नता का विषय है।

उनकी माताजी, श्रीमंत राजमाता ग्वालियर के स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार हो ऐसी ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना।

🙏🏽

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 16, 2020

आपको बता दें की बीते दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। उनमें कोरोना के लक्षण पाए गए थे। उन्हें बुखार और गले में खराश थी। इसके चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया, एवम उनकी मां माधवी राजे सिंधिया, पत्नी प्रियदर्शिनी राजे, बेटा महाआर्यमन और बेटी अनन्या राजे का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था। ज्योतिरादित्य और उनकी मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, परिवार के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद 9 जून को सिंधिया और उनकी मां को दिल्ली के  अस्पताल में भर्ती किया गया था।

MP NEWS  से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर  पर फॉलो करें और हमें  Google समाचार  पर फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button