बिना मास्क वाले लोगो पर तहसीलदार ने की चालानी कार्यवाही
दमोह। जिला कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के दिशा निर्देश पर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में तहसीलदार डाँ बबीता राठौर व नायब तहसीलदार रंजना यादव एवं नगर पालिका के द्वारा मास्क ना लगाने को लेकर चालानी कार्यवाही की गई।
11404 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई:
अब तक मास्क नहीं लगाने वाले 11404 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर 12 लाख 87 हजार 700 रूपये अधिरोपित जुर्माना वसूला गया। इसमें दमोह में 5220, हटा में 1034, पथरिया में 1504, तेंदूखेड़ा 892, बटियागढ़ में 851, पटेरा में 998 तथा जबेरा में 905 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया।
इसी प्रकार वाहनों के संबंध में की गई कार्यवाही में अभी तक 4827 व्यक्तियों से 15 लाख 55 हजार 980 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। आज जिले के हटा में 02 एवं पटेरा में 04 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई।