बिना डरे फीवर क्लीनिक में आयें और निशुल्क उपचार कराए – डॉ तुलसा ठाकुर

damoh today news
दमोह में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फीवर क्लीनिक किया गया स्थापित

दमोह | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तुलसा ठाकुर ने बताया है कि कोरोना फैलाव रोकने के लिये जटाशंकर बीडी कालोनी में स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फीवर क्लीनिक स्थापित कर दिया गया है। 

बजरिया बार्ड नं-01 एवं 07 मंगल भवन चैनपुरा के रहवासियों को बुखार, सर्दी-खांसी श्वास लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई देने पर जांच उपचार एवं औषधि की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

डॉ ठाकुर ने बताया कि बुखार होने पर घबरायें नहीं हर बुखार कोरोना का लक्षण नहीं होता। सर्दी-खांसी, बुखार जैसे लक्षण उभरने पर डरें नही परेशानी छुपायें नही वल्कि निर्भीकता के साथ बिना विलंब किये फीवर क्लीनिक में आयें ओर अपना, नि:शुल्क उपचार कराए।

दमोह जिले  से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर  पर फॉलो करें और हमें  Google समाचार  पर फॉलो करें।

Exit mobile version