बाहर से आये मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा : सीईओ डॉ गिरीश मिश्रा
दमोह | जिला प्रशासन तथा वन विभाग द्वारा वनभूमि अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सी.पी.डब्ल्यू.के कार्य पूर्ण होने उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.गिरीश मिश्रा ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की । बैठक में वन मण्डलाधिकारी विपिन पटेल, परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत के साथ वन परिक्षेत्र-दमोह, हटा, सगौनी, सिंग्रामपुर, तेन्दूखेडा, तेजगढ, तारादेही, झलौन के रेंजर्स एवं सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत की उपस्थित रही।
इस दौरान वन परिक्षेत्र अंतर्गत मनरेगा के माध्यम से पत्थर की दीवाल/पशुरोधक दीवाल एवं सी.पी.डब्ल्यू. उद्देश्यों/प्रयोजनों हेतु बनाई वनभूमि में सी.पी.डब्ल्यू. के कार्यो की आगामी कार्य योजना तैयार की गई।
यह भी पढ़ें – जिला कांग्रेस कमेटी दमोह ने बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर सौंपा ज्ञापन
डॉ. गिरीश मिश्रा ने कहा कार्यो को वन विभाग द्वारा मजदूरो से कराया जायेगा जिससे कोविड-19 की महामारी में बाहर से आये मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा, जो मजदूर जॉब कार्डधारी नही है, उनके तत्काल मनरेगा योजना से जॉब कार्ड बनाये जायेंगे, साथ ही मस्टर जारी कर भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। प्रत्येक परिवार को एक साल में 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।
उन्होंने कहा वन भूमि होने के कारण जो कार्य रूके है या लंवित है उनकी कार्य योजना को भी शामिल किया जायें, कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत संबधित वन परिक्षेत्र के रेजर्स के साथ जनपद में बैठक उपरांत योजना तैयार कर 10 जुलाई के पूर्व लेवर की सूची एवं स्वीकृति प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये।
दमोह न्यूज़ से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।