बसपा विधायक रामबाई के वेयर हाउस पर चला प्रशासन का बुलडोजर
![]() |
फाइल फोटो |
दमोह। बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में फरार चल रहे आरोपी गोविंद सिंह की तलाश में प्रशासन ने बसपा विधायक रामबाई पर शिकंजा कसते हुए। मंगलवार को दमोह ओर हिनौता ग्राम में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस बल पहुचा और पूंछतांछ की इसके साथ ही ग्राम हिनौता (Hinota) में राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया है।
बताया जा रहा है कि ग्राम हिनौता में बीएसपी विधायक रामबाई (BSP MLA Rambai) के पति गोविंद सिंह के द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर वेयर हाउस (Warehouse) बनाया जा रहा था,जिसे राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन की मदद से नव निर्माण भी वेयरहाउस को धराशाई कर दिया।