प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना के तहत इस तारीख़ से हितग्राहियों के खातो में डालेगी राशि
दमोह | कलेक्टर तरूण राठी ने कहा है कि शहरी असंगठित कामगारों को सूक्ष्म ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार की प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत जिले में 5835 पथ विक्रेताओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा सभी बैंक 03 जुलाई को हितग्राहियों के खाते में राशि डालेंगे
आवश्यक कार्रवाही में संबंधित नगरपालिकाओ द्वारा समन्वय किया जायेगा। राठी ने आज शाम जिला कार्यालय सभाकक्ष में बैंकर्स एवं नगरपालिका अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिशा निर्देश दे रहे थे। इस अवसर पर एलडीएम विजय डिके विशेष रूप से मौजूद रहे।
![]() |
कलेक्टर राठी ने परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण कपिल खरे को निर्देश दिये कि वे सभी बैंको से समन्वय कर लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्रवाही सुनिश्चित करेंगे। श्री राठी ने बैंक अधिकारियों से कहा कहीं कोई समस्या हो तो वे बतायें, लक्ष्य पूर्ति समय पर सुनिश्चित की जानी है।
आपको ज्ञात हो कि योजना तहत कामगारों को पुन: कार्यशील पूंजी स्थापना के उद्देश्य से योजना प्रारंभ की गई है। पात्र हितग्राहियों को 10 हजार रूपये कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान किया जायेगा, जिसे उन्हें एक वर्ष की अवधि में मासिक किस्तों में लौटाना होगा।
बैठक में परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण सभी नगरपालिकाओं के मुख्य अधिकारी और विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।
दमोह न्यूज़ से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।