पेंशन प्रकरणों को गंभीरता से निराकरण किया जाये – कलेक्टर तरूण राठी
दमोह | कलेक्टर तरूण राठी ने जिले के सभी जिला प्रमुखों से कहा है कि सेवा निवृत्त, मृत कर्मचारियों यथा मई एवं जून 2020 को सेवा निवृत्त हो चुके है, परंतु जिला पेंशन कार्यालय को संबंधितों के केस प्राप्त नहीं हुये हैं, जबकि सभी संबंधितों को पूर्व में पत्रों के द्वारा 03 माह पूर्व पेंशन प्रकरण प्रस्तुत करते हुये माह जून के प्रकरण 25 जून 2020 तक प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया था। उन्होंने निर्देशित किया है कि पेंशन प्रकरणों के निराकरण को गंभीरता से लिया जाये।
जिला पेंशन अधिकारी ने कहा है समस्त सेवा निवृत्त, मृत कर्मचारी मई एवं जून 2020 के पेंशन प्रकरणों की सूची संबंधित विभागों को भेजी गई है, पेंशन प्रकरण अतिशीघ्र जिला पेंशन कार्यालय दमोह में प्रस्तुत कर निराकरण कराना सुनिश्चित करायें, साथ ही विगत आगामी माह जुलाई, अगस्त 2020 तक में सेवा निवृत्त हो रहे कर्मचारियों के प्रकरण भी समयाविध में प्रस्तुत करें ताकि शीघ्र निराकरण किया जा सके।
दमोह न्यूज़ से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।