पीएम आवास और बिजली पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने दमोह कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन!
दमोह। एक तरफ शिवराज सरकार प्रदेश के विकास के बड़े-बड़े दावे करती है। वहीं ये दावे ग्रामीण क्षेत्रों में खोखले साबित होते दिखाई देते हैं। दरासल जिले के पथरिया जनपद क्षेत्र के जगथर ग्राम वासियों के द्वारा आज ज़िला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुचकर दमोह कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन एडीएम नाथूराम गौड़ को सौपा है गया जिसमे ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन्हें नही मिल रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा की शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी ग्रामीणो को नही मिल रहा है वही शासकीय योजनाओं से ग्रामीण वंचित है। वही इस ज्ञापन में ग्रामीणों ने सडक, पानी, आवास, साफ सफाई संबंधी विभिन्न समस्याओं का उल्लेख किया है। जिसको लेकर आज एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा है, एवं समस्त शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की गई है।