पहले मजदूर का सेंपल पॉज़िटिव बताया, सागर से रिपोर्ट आई तो निकला नेगेटिव

damoh corona latest news

दमोह । जिला अस्पताल में बटियागढ़ के एक मजदूर का सेंपल जांच में पॉज़िटिव निकला, लेकिन जब सागर मेडीकल कॉलेज सेंपल जांच हेतु भेजा गया तो, उसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने मरीज़ को हटा के कोविड केयर सेंटर में भरती कर दिया है अब पांच दिनों के बाद उसका सेंपल फ़िर से जांच हेतु भेजा जाएगा।

सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी ने बताया है, कि बटियागढ़ सीएचसी में दिल्ली से एक मज़दूर आया था, उसके सेंपल की जांच जिला अस्पताल में ट्रू नॉट मशीन से की गई थी। जिसमे उसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, फ़िर इसकी पुष्टि हेतु सागर बीएमसी में भेजा गया जहा उसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है उन्होंने कहा कि पांच दिन बाद फ़िर से सेंपल जांच के लिए भेजा जाएगा।

दमोह न्यूज़  से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर  पर फॉलो करें और हमें  Google समाचार  पर फॉलो करें।
Exit mobile version