पटेरा होते हुए टिड्डी दल कटनी की ओर निकला
![]() |
पटेरा होते हुए टिड्डी दल कटनी की ओर निकला
|
दमोह | जिले में आज पड़ोसी जिले सागर से टिड्डी दल की सूचना प्राप्त होते ही प्रशासन, पुलिस, कृषि, नगरपालिका का अमला के साथ ही नागरिकों ने भी मुस्तैदी के साथ कार्रवाई पर सहभागिता दी।
यह दल दमोह शहर से आगे बढ़ते हुए पटेरा से होते हुए कटनी जिले की ओर रवाना हो गया और एक दल शाम 5 बजे के करीब पटेरा ब्लॉक के बम्हनी सीमा को पार किया है। यहां पर कृषि और अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी ग्रामीणजन कार्रवाई में लगे रहे।
दमोह न्यूज़ से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।