पटेरा : ग्राम कुटरी को कंटेनमेंट क्षेत्र, मुक्त किया गया
दमोह | कंटेनमेंट क्षेत्र ग्राम कुटरी के कंटेनमेंट जोन में अंतिम मरीज पाये जाने से 21 दिन तक पूर्ण हो जाने तथा क्षेत्र में कोई भी कोविड-19 का नया मरीज़ नहीं पाये जाने पर कलेक्टर तरूण राठी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दमोह से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जनपद पंचायत पटेरा ग्राम कुटरी कंटेनमेंट क्षेत्र, बफर जोन घोषित करने संबंधी आदेश को निरस्त करते हुये उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र, बफर जोन से मुक्त घोषित कर दिया है।
आपको मालूम हो कि ग्राम कुटरी में कोविड-19 पॉजीटिव केस मिलने से पॉजीटिव केस के घर के लिये ईपिसेंटर घोषित करते हुये चिन्हित क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया व इससे लगे 100 मीटर परिधि के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया था।
दमोह न्यूज़ से जुड़ी अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें और हमें Google समाचार पर फॉलो करें।