नोहटा में मास्क ना पहनने वालों पर हुई कार्रवाई लगाया गया 2500 रुपए का जुर्माना
![]() |
सांकेतिक फोटो / Source- APF
|
दमोह। जिला कलेक्टर तरूण राठी के निर्देश पर मास्क ना पहनने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही, आज तेंदूखेड़ा सब डिवीजन क्षेत्र ग्राम नोहटा में मास्क ना पहनने वाले 19 लोगों पर चालानी कार्रवाई कर, उनसे करीब उन्नीस सौ रुपए वसूल किए गए।
इसी प्रकार तेंदूखेड़ा में भी 25 लोगों पर कार्रवाई कर 2500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया तथा सभी को हिदायत भी दी गई की अगर घर से बाहर निकलना हे तो मास्क पहनकर निकलें, एसडीएम भारती देवी मिश्रा ने कहा कि हम सब की सुरक्षा के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है, सोशल डिस्टेंस का पालन करना तथा ओर बार-बार हाथ धोना जरूरी है।