निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव चिंह चप्पल लेकर सभी को मुसीबत में डाल दिया कि अजीबों गरीब मांग!
दमोह। दमोह विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी (Independent Candidate) के रूप में उतरे वैभव सिंह ने चुनाव चिंह चप्पल लेकर सभी को मुसीबत में डाल दिया है। उन्होंने रिटर्निंग ऑफीसर को पत्र लिखकर यह उल्लेख किया है कि 17 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है और उन्हें इस चुनाव में चप्पल चुनाव चिन्ह मिला है ऐसे में मतदान के दिन 100 मीटर के अंदर कोई भी व्यक्ति चुनाव चिंह चप्पल के प्रतीक का उपयोग न करें।
क्योंकि निर्वांचन आयोग की गाइडलाइन में इसका उल्लेख किया गया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि जूता और चप्पल दोनों चुनाव चिंह हैं। मतदान केंद्र के अंदर पोलिंग पार्टी भी जूता और चप्पल पहनकर न जाएं और मतदाता भी इसका विशेष ध्यान रखें।
उन्होंने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया है, कि 17 अप्रैल को गर्मी अधिक होगी हैं, इस वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ एवं निर्वाचन अधिकारियो की टीम को पैरो में जलन होने से बचाने के लिए रेड कार्पेट को बिछाया जाए, वहीं वोटर को धूप से बचाने के लिए टेंट, पीने का पानी उपलब्ध कराया जाए।
मैं विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में स्वतंत्र प्रत्याशी हूं और किसी भी प्रत्याशी के जीतने पर, या चुनाव के बाद वे चुनाव याचिका लगा सकते हैं और याचिका का आधार भी यहीं चुनाव चिंह होगा और जिसमें बताया जा सकेगा कि 100 मीटर की परिधि में मतदान के दौरान चुनाव चिंह मौजूद था। इधर रिटर्निंग आफीसर राकेश मरकाम का कहना है कि उन्हें अभी प्रत्याशी का पत्र नहीं मिला है। पत्र मिलने पर वे आयोग से मार्गदर्शन लेंगे।
भाजपा प्रत्याशी के चचेरे भाई:
आपको बता दें कि वैभव सिंह लोधी (Vaibhav Singh Lodhi) भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के चचेरे भाई हैं, वैभव सिंह लोधी को चुनाव चिन्ह चप्पल आवंटित हुआ है, उन्होंने चप्पल हाथ में लेने के बाद से ही बेबाकी से बोलते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि राहुल और प्रदुम्न सिंह लोधी ने बिकने का जो काम किया है।
उससे केवल लोधी समाज ही नहीं बल्कि दमोह विधानसभा (Damoh Assembly) का नाम देश भर में बदनाम किया है, लोधी समाज और हिंडोरिया राज परिवार का सिर शर्म से झुक गया है, उन दोनों के इन कृत्यों के कारण आज लोधी समाज के लोग मां बहन की गालियां दे रहे हैं. मुझे भी मां की गाली सुनने को मिलती है. जब मैं कहीं जाता हूं तो लोग गालियां देते हैं।
भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशी को बताया बिज़नेस मेन:
वैभव ने बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह और उनके भाई प्रद्युम्न सिंह को बिजनेसमैन बताया है। उन्होंने कहा कि इनको जनता की सेवा नहीं करना बल्कि पैसे कमाने के उद्देश्य से राजनीति में आए हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे भी एक बिजनेसमैन हैं और इस चुनाव में भाजपा तीसरी और चौथी नंबर पर पहुंचने वाली है. जनता ने अब मन बना लिया है, लोधी समाज ही नहीं बल्कि सभी समाजों का उन्हें भरपूर समर्थन मिलेगा और राहुल सिंह की करारी हार होगी।