धार्मिक-त्यौहार जुलूस-रैली का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं होंगे- कलेक्टर
![]() |
दमोह कलेक्टर तरूण राठी |
दमोह। कलेक्टर तरूण राठी ने जानकारी देते हुए बताया की ज़िले में कोई भी धार्मिक कार्य ओर त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जायेगा, न ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली निकाली जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा है सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की मूर्ति झांकी एवं ताजिए आदि स्थापित नहीं किये जायेंगे। उन्होंने सभी से कहा गया है कि अपने-अपने घरों में पूजा/उपासना करेंगे।
राठी ने कहा की धार्मिक/उपासना स्थलों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक है कि एक समय में 05 से अधिक व्यक्ति इक्ट्ठें न हों। साथ ही उपासना स्थलों पर फेस कवर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन किया जायें।
यह भी पढ़ें – रूस ने बना ली कोरोना वायरस की वैक्सीन, राष्ट्रपति पुतिन की बेटी को दिया गया डोज
उन्होंने बताया 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम राज्य शासन द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुरूप आयोजित किया जायेंगे। निजी तौर पर आयोजित किये जाने वाले समारोहो में 5 से अधिक व्यक्ति इक्ट्ठे न हो साथ ही फेस कवर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जायें।