दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत 6 लोग घायल हुए
दमोह। ज़िले में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 6 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह दुर्घटना दमोह सागर स्टेट हाईवे की बताई जा रही हैं। जानकारी अनुसार रविवार देर रात सररखड़ी के पास दमोह सागर स्टेट हाइवे पर लोडिंग ट्रक और ओमनी कार में आमने- सामने की ज़ोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज़ हुई की कार के परखचे उड़ गए। वहीं माल वाहक समेत कार के ड्राइवरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ये मृतक रायसेन और विदिशा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।